• Thu. Jan 29th, 2026

UP: मथुरा में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बाइक सवारों ने मारी टक्कर, हुई मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Himanshu Garg (Mathura UP)

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नौहझील थाना क्षेत्र में ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में सिपाही तो नौहझील सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें हादसे में दोनों बाइक सवार भी बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 2019 बैच का 27 वर्षीय सिपाही धर्मेंद्र पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह नौहझील थाना में पीआरवी 1938 पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान मानागढ़ी चौकी के अंतर्गत बाजना मिट्ठौली रोड़ स्थित माइनर पर सिपाही गाड़ी से उतरकर चेक प्वाइंट पर खड़ा था, इसी दौरान बाइक सवारों ने सिपाही को टक्कर मार दी। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सिपाही घायलों को सीएचसी नौहझील ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिपाही धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सिपाही की शादी दो वर्ष पूर्व खैर थाना क्षेत्र के गांव मोहसानपुर की चंचल के साथ हुई थी। दोनों की जिंदगी हंसी खुशी चल रही थी। सिपाही का एक 6 माह का बेटा भी है।

By Icndesk