• Sat. Mar 29th, 2025

UP-अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर पहुंची रामभक्तों की टोली,जश्न में डूबा उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर में रामभक्तो की टोली ने जनपद उधम सिंह नगर में घर घर जाकर राम मंदिर उद्घाटन का दिया आमंत्रण है इस दौरान रामभक्तों की टोली में विशेष रूप से शामिल महिलाओ ने घर घर पहुंच अयोध्या से आए अक्षत वितरण भी किए ।दरअसल आपको बता दें उत्तराखंड के लोगों में अयोध्या स्थित राम मंदिर उद्घाटन को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है जहां घर घर इस खुशी को मनाने को लेकर अपनी अपनी और से तैयारी की जा रही है।

सूबे के उधम सिंह नगर में 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर उद्घघाटन में सम्मलित होने हेतु घर घर जाकर अयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरित किए गए जहां इस दौरान अयोध्या जाने हेतु निमंत्रण देने का कार्य भी रामभक्तों द्वारा किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद के कई शहरों में राम भक्तो द्वारा घर घर जाकर पूजित अक्षत एवम निमंत्रण पत्र वितरित कर 22 तारीख को आयोध्या पहुंचने का अनुरोध किया है, इस दौरान बड़ी तादाद में रामभक्तों में शामिल महिलाओ ने गली गली और द्वार द्वार भक्ति गीत और भजन गाकर लोगो को राम भक्ति से सराबोर किया। रामभक्तों की टोली में शामिल गीत गाते चल रही महिलाओ ने हर एक रामभक्त के दरवाजे पर पहुच अयोध्या से आए अक्षत वितरण करते हुए अयोध्या पहुंचने का आह्वान किया उन्होंने लोगो से यह भी कहां है कि जो लोग किसी कारण वश जाने में असमर्थ हैं वह अपने नजदीकी मंदिरों में पूजा अर्चना कर दिवाली जैसा उत्सव मनाएँ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *