REPORT : AMIT RANA ,BUREAU CHIEF (GHAZIABAD)
GHAZIABAD : यूपी के गाजियाबाद में महिला पुलिस की टीम और बदमाश के बीच जानकर मुठभेड़ हुई , जिसमें महिला पुलिस की टीम ने बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे हिरासत में ले लिया। इस मामले के सामने आने के बाद महिला पुलिस की टीम की तारीफ हो रही है। गाजियाबाद कमिश्नरी की महिला थाना पुलिस ने बीती रात वो कर दिखाया, जो गाजियाबाद के इतिहास में अब से पहले कभी नहीं हुआ। सोमवार देर रात जनपद में एक ऐसा एनकाउंटर हुआ, जिसमें एक भी पुरुष पुलिसकर्मी शामिल नहीं था। इस एनकाउंटर को जिले की महिला पुलिसकर्मियों ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। इस एनकाउंटर को एसीपी उपासना पांडे और महिला थानाध्यक्ष रितु त्यागी की टीम ने अंजाम दिया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है, जिस पर लूट, चोरी और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और चोरी की स्कूटी भी जब्त की है।
गाजियाबाद पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करके भी इस मामले की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने कहा, “महिला थाना पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में लूट/चोरी/छिनैती की घटना कारित करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 1 टैबलेट, चोरी का 1 फोन एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद।” एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो फिलहाल विजयनगर में रहता है। जितेंद्र मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। वह विजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट के आठ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।