Report By-Deepak Kumar Pandey Banda(UP)
यूपी के बाँदा का एक ऐसा गाँव जहां एक तरफ हमारा देश आजादी के 76 साल बाद अमृत काल महोत्सव मना रहा है और आधुनिक युग में हम चांद तक पहुंच चुके हैं साथ ही सूरज की गर्मी को चीर कर उसका अनुकरण कर रहे हैं। वहीं बांदा जिले से पीएम मोदी की योजनाओं पर सवालिया निशान खड़े करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां हुक्मरानों की उदासीनता के चलते यहां का एक गांव आज भी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं।
बड़ी बात तो यह है की जब से सरकार ने मिट्टी के तेल पर पाबंदी लगाई है तब से लोग दिया जलाने को भी तरस गए हैं। ये भारत देश के सिस्टम की विडंबना है की देश की पांचवी आर्थिक व्यवस्था होने के बावजूद ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं है।
आपको बता दे की पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा तहसील अंतर्गत हीबरबाबा का पुरवा का है जहा आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक गांव में बिजली नही पहुंच सकी है। वही ग्रामीणों ने बताया है की यहां के लोग आज भी अंधेरे में जीने को मजबूर है। अब तो मिट्टी का तेल भी नहीं मिलता जिससे दिया जलाने की भी व्यवस्था नहीं है कई बार अंधेरे में घटनाएं हो जाति है साथ ही जहरीले जीवों का भी खतरा बना रहता है। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। वही ग्रामीण रात के अंधेरे में यदा कदा दीपक जला कर गुजारा करते है क्योंकि वह भी महंगा पड़ता है। जहा एक तरफ पूरा देश आजादी का अमृत काल महोत्सव मना रहा है वही दूसरी तरफ ग्रामीण रात के अंधेरे में रहने को मजबूर है। वही किसानी करने के लिए पानी की व्यवस्था भी नही हो पाती जिसकी वजह से उनकी फसल भी बर्बाद हो जाती हैं लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि ने कोई सुनवाई नही की है। वहीं इस गांव आकर पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाएं धड़ाम नजर आती हैं और इनके हुक्मरानों की कार्यगुजारी पर बड़ा सवालिया निशान नजर आता हैं।