Report By-Deepak Kumar Pandey Banda(UP)
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ट्रामा सेंटर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक घायल किशोर के साथ सर्प लेकर परिजन पहुंचे। जिसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया वहीं घायल किशोर का इलाज किया जा रहा है।आपको बता दे पूरा मामला मटौन्ध थाना अंतर्गत आलमगौड क्षेत्र का है जहां योगेंद्र नाम का किशोर अपने खेत में पानी लगा रहा था इसी दौरान एक सर्प ने उसे काट लिया जिसके बाद परिजन ने सर्प को मार दिया और घायल किशोर के साथ मरे सांप को लेकर ट्रामा पहुंचे।
सर्प देख अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया वहीं किशोर को भर्ती कर लिया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।घायल के चाचा भागीरथ ने बताया की घायल किशोर उनका भतीजा है जो खेत में पानी लगा रहा था तभी एक सर्प ने उसे काट लिया जिसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे है। वहीं सर्प इस लिए लेकर पहुंचे है ताकि डॉक्टर यह जान सकें को सर्प जहरीला है या नहीं।घायल का चाचा वहीं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया की एक लगभग 13 साल का बच्चा लाया गया है जिसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है बच्चे में जहर के ज्यादा सिमटम नहीं है लेकिन उपचार किया जा रहा है वहीं परिजन एक मरा हुआ काला सांप भी साथ में लेकर आए हैं।