Report By-Devender Chauhan Baghpat (UP)
यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा होने के कारण हादसा सामने आया है।जहां टेंपो ट्रैवलर हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। वहीं अभी भी दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। जहां उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, बताया जा रहा है कि यह सभी श्रद्धालु पंजाब के रहने वाले हैं ।जो मथुरा वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे ।जैसे ही यह खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के निकट ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो विजिबिलिटी कम होने के कारण इनका टेंपो ट्रैवलर हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया।हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं का बागपत जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।