यूपी के देवरिया में बड़ा घोटाला आया सामने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवास को अपात्र को दे दिया गया है जो सभी संबंधित अधिकारीयो को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
यह पुरा खेल मुख्यमंत्री के सटे जनपद देवरिया शहर के साकेत नगर कालोनी का है ।जहां अपात्र को आवास देकर सरकार के पैसे का बंदरबांट किया गया है गरीबों के सर से छत छिन कर चन्द पैसे के लालच में अमीरों को प्रधानमंत्री आवास देकर नगर पालिका परिषद सहित डूडा पर तरह तरह के सवाल कटघरे में खड़ा कर रहा हैं ।
बने आवास में धड़ल्ले से कामर्शियल दुकान चलाए जा रहे हैं । इस खबर पर ना तो नगर पालिका के जिम्मेदार ईओ बोल रहे हैं और ना ही डूडा अधिकारी जिससे यह साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि जिले के सभी अधिकारियो के मिली भगत से ऐसा खेल किया गया है। मिडिया द्वारा एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को संज्ञान दिलाने पर वह जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कहा है।