Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के अमेठी के हमारे सवाददाता ने परिंदे के दीवाने आरिफ के बारे में की जानकारी बाराबंकी के हैदरगढ़ में घायल अवस्था में मिला था। कबूतरआरिफ की सारस और बाज के बाद अब कबूतर की दोस्ती मिसाल बन रही हैं ।आरिफ ने कबूतर को अपना दोस्त बना लिया हैं। परिवार की तरह ही आरिफ का कबूतर साथ रहता हैं रहता है।
हैदरगढ़ के पास घायल अवस्था मे पड़ा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने आरिफ को दी थी। सूचना मिलते ही आरिफ मौके पर पहुंचकर उस कबूतर को उठा लाये और उसका इलाज शुरू किया और जब कबूतर ठीक हो गया तो वह भी सारस की तरह आरिफ का दोस्त बन गया।
इलाज के बाद ठीक होने पर अब कबूतर साए की तरह आरिफ के साथ रहने लगा हैं।
आरिफ सारस वाइल्ड लाइफ के नाम से एनजीओ के तहत आसपास के घायल पक्षियों को लाकर इलाज करते है।
सारस के साथ दोस्ती को लेकर करीब एक साल पहले आरिफ चर्चा में आए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आरिफ और सारस की दोस्ती को देखने उनके घर पर आ चुके थे।
आरिफ गुजर अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के मण्डखा गाँव के रहने वाले है।
सारस पक्षी को लेकर चर्चा में आए जामो क्षेत्र के मंडखा निवासी मोहम्मद आरिफ को एक नया दोस्त मिल गया है। अब आरिफ ने कबूतर पाल रखा हैं कबूतर उनके परिजनों के साथ ही रहता है। वह उनके साथ उड़कर एक जगह से दूसरी जगह भी चला जाता है ।