हरे पेड़ की लकड़ियों से भरे टेंपो को रोकने पर महिला वनरक्षक से वहां मौजूद लोगों ने अभद्रता की। मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित वनकर्मी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वनरक्षक रश्मि सिंह ने तहरीर में लिखा है कि वे गश्त पर क्षेत्र में थीं, तभी सूचना मिली कि थाना निबोहरा के सायकापुरा के पास कुछ लोग हरे पेड़ को काटकर लकड़ियां ले जा रहे हैं। वे मौके पर पहुंचीं तो एक टेंपो में लकड़ियां भरी हुई थी।
आरोप है कि इस पर टेंपो के साथ रहे लोगों ने उनसे अभद्रता की। मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद लोग लकड़ियों से भरा टेंपो लेकर चले गए। मामले में वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विशाल राठौर ने पूछने पर बताया कि थाने में तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
आगरा के फतेहाबाद में महिला वनरक्षक से अभद्रता की गई। उनका मोबाइल छीन लिया गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।