• Sun. Dec 22nd, 2024

UP : ‘INDIA’ से अलग हो सकते है अखिलेश ! अजय राय बोले- 11 सीटें मंजूर नहीं…

ByICN Desk

Jan 30, 2024

Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष के INDIA गठबंधन की दीवार टूटने लगी है। जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या लोकसभा चुनाव तक INDIA गठबंधन टिक पाएगा या पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का एलान किया तो हड़कंप मच गया। इसी बीच नीतीश कुमार ने BJP का दामन थामकर INDIA गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया। वहीं दूसरी तरफ यूपी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की, लेकिन लगता है फिलहाल सीटों को लेकर डील अभी डन नहीं हो पाई है।

कांग्रेस के लिए फाइनल नहीं है 11 सीटें
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने जो 11 सीटें कांग्रेस को दी हैं, वह फाइनल नहीं हैं। यह सीटें अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से दी हैं। अखिलेश ने पहली किस्त में 11 सीटें दी हैं, अभी कई राउंड की बातचीत होनी है, उसमें आखिरी तौर पर सीटों की संख्या जारी होगी। हमारी डिमांड 2009 की सीटों के आधार पर है। हमने मुरादाबाद जौनपुर जैसी सीटों पर नगर निकाय चुनाव में अच्छा किया है तो हमारी डिमांड कई सीटें हैं, जो अभी आगे की बातचीत में सामने आएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती के साथ गठबंधन की संभावनाएं भी हैं। हमारी कोशिश जारी है। आने वाले वक्त पर उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘INDIA’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *