केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कल देर शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुँची थी।गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तिलोई में स्थित दिव्यांग स्कूल की एक छात्रा ने अपनी टीम के साथ देशभक्ति गाना गाया।छात्रा के गाने से मंत्रमुग्ध हुई सांसद ने छात्रा को नगद पुरस्कार देने के साथ ही एक स्मार्ट फोन गिफ्ट किया।सांसद ने छात्रा की सुप्रसिद्ध गायक आशा भोंसले से बात करवाने का वादा करते हुए उसे एक टेबलेट देने की बात कही।
दरअसल गुरुवार की देर शाम केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची।गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में दिव्यांगजनो को कृत्रिम उपकरण वितरण के दौरान तिलोई के फूला गांव में स्थित जीवन पद्धति दिव्यांग विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी ने देशभक्ति गीत ये मेरे वतन के लोगो गाना सुनाया।छात्रा के गाना सुनाते ही सांसद मंत्रमुग्ध होकर पूरे गाने को सुना।गाना समाप्त होने के बाद सांसद ने उसे नगद पुरस्कार देते एक स्मार्टफोन भी दिया।सांसद ने छात्रा की मांग पर सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले से बात करवाने की बात कही और जल्द ही उसे एक टेबलेट देने का वादा किया।
विद्यालय के प्रबंधक ने कहा
जीवन पद्धति दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक दिव्यांग चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि उन्होंने विद्यालय की स्थापना 26 जनवरी 2003 को किया था।तब इसमें कई प्रदेशों के बच्चे पढ़ते जो धीरे धीरे कम होते गए।इस समय विद्यालय में 22 छात्र छात्राये पढ़ते है।अभी सांसद से बात हुई तो उन्होंने विद्यालय में सोलर लाइट,दो डीजी प्लेयर,लैपटॉप और प्रोजेक्टर देने का वादा किया है।
दिव्यांग छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि वो पढ़ाई करने के साथ ही गीत संगीत सिखाती है।उसने एमए की परीक्षा 71 प्रतिशत से पास की है।सांसद ने आशा भोसले से भी बात करवाने का वादा किया है।