अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष उद्योग पति राजेश मसाला ने आज जरूरत मंदो को 1 लाख 50 हजार की आर्थिक मदद, क्षय रोगियो को राशन की किट तथा अयोध्या के लिए मसाले की 7 गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना कर अपना जन्म दिन मनाया।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला का जन्म दिन एक जनवरी है राजेश हमेशा अपना जन्म दिन सादगी, पीड़ितो और जरूरत मंदो की मदद कर मनाते हैं राजेश ने आज भी उसी परम्परा को कायम रखा।
राजेश ने आज अमेठी भादर भेंटुआ और संग्रामपुर के 370 क्षय रोगियो को राशन किट और आर्थिक मदद के साथ ही अयोध्या में तीन माह तक चलने वाले भंडारे के लिए मसाले लेकर जाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मसाले की कीमत करीब 50 लाख है।राजेश ने आज जिन जरूरत मंदो की आर्थिक मदद की उनमें अनीता यादव पुत्री राम सरन यादव- मरूई सांगापुर भादर- जीएनएम की पढ़ाई के लिए 30 हजार,बदरी विशाल मौर्या पुत्र राम समुझ मौर्या- पूरब गांव, महराजपुर-किड़नी की समस्या से पीड़ित हैं इलाज के लिए 50 हजार,रामसमुझ वर्मा पुत्र राम प्यारे वर्मा- बोझी, खरूथू चौराहा- संग्रामपुर- कैंसर से पीड़ित है इलाज के लिए 15 हजार,अनिल कुमार शर्मा बारामासी, सड़क दुर्घटना हुई थी इलाज के लिए 15 हजार ,राम बहादुर यादव- कटरा कसारा संग्रामपुर कैंसर से पीड़ित है इलाज के लिए 15 हजार, अशोक कुमार कोरी- भेटुवा- मांसिक रोग से पीड़ित है इलाज के लिए 10 हजार,वर्षा कसौधन- दुर्गापुर, भादर,कान का आपरेशन होना है 15 हजार शामिल हैं।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि मानव जीवन में सब से बड़ी चीज इंसानियत होती है जहां इंसानियत नहीं वहां कुछ भी हो सब बेकार है मेरा मानना है कि मैं अपना जन्म दिन किसी बड़े होटल में लाखों खर्च कर मनाऊं और हमारा पड़ोसी या हमारे आस पास कोई दुखी और परेशान हो तो मैं इसे उचित नहीं समझता हूं इस लिए मैं दुखी और परेशान लोगों की मदद में ही अपनी खुशी समझता हूं यही मुझे अपने माता पिता से संस्कार मिले हैं और हम सब की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी से भी ऐसी प्रेरणा मिलती रहती है। राजेश मसाला दीपावली, होली का त्योहार भी कुछ इसी तरह मनाते हैं।अभी हाल ही में राजेश ने 13 जिलो से अमेठी अग्निवीर भर्ती के लिए आये युवाओं और उनके गार्जियन को 10 दिन तक निशुल्क भोजन और इलाज की व्यवस्था करायी राजेश ने बताया कि दीदी के प्रयासों का नतीजा है की जिस अमेठी में एक्स रे नहीं होता था आज वहां एक रूपये के पर्चे पर अल्ट्रासाउंड, सीटीस्कैन, डायलिसिस हो रहा , आक्सीजन और 40 तरह की जांचे निशुल्क हो रही है।एक सवाल के जबाब में राजेश मसाला ने बताया कि सात गाडियां अयोध्या के लिए आज मसाला लेकर रवाना हुई है आगे और जो आवश्यकता होगी वह भी आगे भेजा जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला के साथ उनकी पत्नी चंद्रमा देवी, राजेश मसाला संस्थान के निदेशक हिमांशु अग्रहरि, राजेश मसाला परिवार के अन्य सदस्य, अमेठी के सीएमओ डा अंशुमान सिंह, सीएचसी अमेठी के अधीक्षक डा आलोक तिवारी, हरिकेश श्रीवास्तव ,जिला पंचायत के अधिकारी गण सहित भारी संख्या क्षय रोग के मरीज, क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।