Report By-Dhirendra Shukla Lucknow (UP)
यूपी के लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री साधवीं निरंजन ज्योति को उनकी गाड़ी समेत किडनैप करने की कोशिश की बात सामने आई है। जब उनकी सुरक्षा टीम एयर पोर्ट पर रिसीव करने से पहले न्यू प्रधान ढाबा के पास रुक कर चाय पी रही थी। चालक का आरोप है कि गाड़ी को लेकर भागने वाले को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई, क्योंकि मंत्री उस वक्त कार में नहीं थी। बंथरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मंत्री के अपरहण के प्रयास के चलते गाड़ी उठाने की कोशिश की गई।पूर्व मंत्री का स्टॉफ एयर पोर्ट करने जा रहा था रिसीव कानपुर देहात के मूसानगर निवासी चालक चेतराम ने बताया कि वह मंगलवार तड़के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साधवीं निरंजन ज्योति को लेने लखनऊ एयर पोर्ट जा रहे थे।बंथरा थाना क्षेत्र के बनी स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास सुरक्षा कर्मियों के साथ सभी लोग गाड़ी रोकर चाय पीने लगे। इसी दौरान एक युवक ने मंत्री की निजी गाड़ी को लेकर भागने लगा। इसीबीच अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने युवक को गाड़ी घेरकर पकड़ लिया।कोहरा की वजह से रोकी गाड़ी चेतराम ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साधवीं निरंजन ज्योति का निजी वाहन का चालक है।