• Wed. Mar 26th, 2025

UP-अमरोहा में दिखी साम्प्रदयिक सौहार्द की मिसाल ,मुस्लिम कारीगर आर्डर पर अयोध्या के लिए बना रहा टोपियाँ

यूपी के अमरोहा में एक मात्र मुस्लिम कारीगर को टोपी बनाने का ऑर्डर मिला है 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ ग्रह में राम लाल की मनमोहक श्यामरंगी मूर्ति की स्थापना होगी उससे पहले पूरे देश में जश्न की तैयारी चल रही है अमरोहा के टोपी बनाने वाले नसीम बैग को उद्घाटन वाले दिन पहने जाने वाली जय श्री राम लिखी टोपियो का बड़ा ऑर्डर मिला है नसीम बैग ने बताया कि उन्हें 40 हजार टोपिया भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ लिखकर बनाने का ऑर्डर दिल्ली से मिला है जो अयोध्या जायेगी टोपियां भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन वाले दिन भक्त पहनेगे

आपको बता दे पूरा देश इस वक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है क्योंकि 500 वर्षों का लंबे इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है 22 जनवरी को राम लला की प्रतिमा को गर्भ ग्रह में बने आसन पर स्थापित किया जाएगा जिसको लेकर पूरा देश मैं पूरी तैयारी चल रही है

देश के प्रधानमंत्री ने भी 22 जनवरी को देश की आवाम से दीपावली के जैसे दिन के रूप में मनाने की अपील की है वही अमरोहा के रहने वाले वसीम बैग ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि अयोध्या में पहने जाने वाली भगवान जय श्री राम की की टोपी अमरोहा में बनाने का आर्डर मिला है क्योंकि इससे एक महीने का बहुत बड़ा रोजगार मिला है जिसको लेकर हम बहुत खुश हैं अमरोहा में बन रही टोपिया अयोध्या की आवाम के सर पर सजेगी जय श्री राम की लिखी टोपियां

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *