Report By-Atish Trivedi Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी में सिर पर हिजाब, दिल में अल्लाह और होठों पर श्री राम के गीत, कुछ ऐसी ही गंगा-जमुनी तस्वीर है जिला खीरी की एक छात्रा की। जिसकी आवाज में राम गीत सुनकर लोग कह रहे हैं की रहीम और रसखान को तो नहीं देखा लेकिन इस बच्ची की आवाज सुनकर मानों उनके भी दर्शन हो गए। दरअसल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। पूरा विश्व इस छण का साक्षी होने वाला है। इन तैयारियों के बीच लखीमपुर खीरी जिले की एक बेटी ऐमन अंसारी ने जब गीत “राम आएंगे” गाया, तो वह सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया। ऐमन ने शहर के सदर चौराहा के पास नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में यह खूबसूरत गीत अपनी मधुर आवाज में गाया है। ऐमन ने बताया कि वह कभी अयोध्या नहीं गईं हैं, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह वहां श्रीराम मंदिर के दर्शन जरूर करना चाहती हैं।