• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-वार्षिक अमृत कुंभ मार्गशीर्ष का बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

यूपी के कासगंज सोरोंजी में तीर्थंनगरी के पौराणिक वार्षिक मेला मार्गशीर्ष अमृत कुंभ का आज मां गंगा के पूजन और महाआरती के साथ शुभारंभ हो गया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मां गंगा की महाआरती उतारी। क्षेत्राधीश भगवान वराह के दर्शन कर पूजन किया। गंगा पूजन के बाद अतिथियों ने मेला के नृसिंह द्वार का फीता काटकर मेले का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई, लेजर शो का भव्य आयोजन किया गया।

इससे पूर्व आचार्य पार्वती बल्लभ व ऋषभ वशिष्ठ ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन कराया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने तीर्थंनगरी के धार्मिक मेले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं जिनके आयोजन से इनमें देश के विभिन्न संस्कृतियों की संयुक्त गौरवशाली झलक मिलती है। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने कहा कि सरकार ने सोरोंजी को तीर्थंस्थल घोषित करके इसके विकास के लिए काफी धनराशि खर्च की है जिनसे अनेकों विकास के कार्य संचालित हैं। बीजेपी जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि तीर्थंनगरी के विकास के लिए बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, डीएम सुधा वर्मा, एसपी सौरभ दीक्षित, मेला नोडल प्रभारी संजीव कुमार, ईओ मुकेश कुमार, राम गोविंद महेरे, आदित्य काकोरिया, बृजेश उपाध्याय, मनोज नंबरदार प्रधान, गोविंद महेरे, विकास निर्भय, शरद पांडेय, दिलीप दीक्षित, शिवजी वैंदेल , नीरज शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, अतुल गुप्ता, आशुतोष त्रिवेदी, राजेंद्र तिवारी, जयप्रकाश दुबे, पंकज भार्गव, मनोज गुप्ता, अनीता उपाध्याय, रिंकू पचौरी, अतुल महेरे, इंद्रकुमार तिवारी, अतुल तिवारी आदि सभासद आदि बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, व जन सामान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। फोटो-मेला मार्गशीर्ष के शुभरम्भ के अवसर पर गंगा जी की पूजाअर्चना आरती करते अतिथिफोटो-मेला मार्गशीर्ष के नृसिंह गेट का फीता काटते अतिथि

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *