Report By : ICN Network (NCR)
Noida : बिहार चुनाव पर खुलकर बोली अर्पणा यादव कहा बिहार चुनाव में बीजेपी की होगी जीत
कुंभ पर अर्पणा यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा पहले बुराई कर रहे थे अब समय बढ़ाने की कर रहे बात कहा कुछ लोगों ने तो छुप कर संगम में डुबकी लगाई योगी सरकार ने की थी बेहतर व्यवस्था नहीं हुआ कुंभ में कोई दंगा अर्पणा यादव ने कहा विपक्ष सनातन के खिलाफ है विपक्ष आज अपने बाबाओं से अलग-अलग तरह के बयान दिलवा रहा है इन्हें सनातन का कोई ज्ञान नहीं नोएडा के सेक्टर 23 में निजी कार्यक्रम में शामिल हुई उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादवबाइट… अर्पणा यादव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग….