Report By : ICN Network (UP News)
उत्तर प्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रूस में भारतीय दूतावास में काम करने वाले कर्मचारी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसएस के लिए काम किया करता था। बता दें आरोपी सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। जो मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA के पद पर तैनात था।
एटीएस ने दी ये जानकारी…
एटीएस के अनुसार, सत्येंद्र ने भारत से जुड़ी अहम सूचनाएं पाकिस्तान को दीं है। वह पाक हैंडलर्स के संपर्क में था। वहीं दूसरी तरफ एटीएस मेरठ यूनिट से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूल की है। एटीएस को उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल, यूपी एसटीएस के सीनियर अफसर उससे पूछताछ करने में जुटे है।
एटीएस का कहना ये भी है कि ISI हैंडलर्स ने विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला फुसलाया और रुपए का लालच दिया। लेकिन जब एटीएस को इनपुट मिले तो टीम एक्टिव हुई और सतेंद्र सिवाल पर नजर रखी। जब उसकी जासूसी को लेकर पुख्ता सबूत मिले तो उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया।