यूपी के औरैया फफूंद रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया हमारे संवाददाता ने दुरुस्त,स्वछता में अव्वल है ए ग्रेड का स्टेशन।फफूंद रेलवे स्टेशन जो कि इटावा व कानपुर के मध्य सर्वाधिक आय देने वाला स्टेशन माना जाता है यहां अगर स्वच्छता की बात की जाए तो आस पास के स्टेशन भी मात खा जाएंगे।
स्टेशन परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है।विकलांग शौचालय की अलग व्यवस्था व अन्य सामान्य शौचालय में भी साफ सफाई है।स्टेशन परिसर में अलग से डीलक्स शौचालय भी संचालित है।यहां यात्रियों के प्रतीक्षालय से लेकर अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक एक समस्या महत्वपूर्ण है जो कि ट्रेन का ठहराव जिनमे मुरी एक्सप्रेस समेत दो गाड़ियों की मांग की गई है जो कि कोरोना काल से पहले स्टेशन में संचालित थी फिर उनका स्टापिज रोक दिया गया जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या आ रही है।