Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच में पुलिस का नाम सुनते ही वर्दी का रौब हाथो में डंडा और पुलिसिया छवि दिमाग में घूमने लगती है लेकिन यूपी के बहराइच जिले की पुलिस ने ऐसा काम किया है जिससे हर तरफ बहराइच पुलिस की सराहना हो रही है।
दरअसल बहराइच जिले के हरदी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि चुरईपूर्वा गांव के पास सड़क के किनारे 6 साल की मासूम काफी देर से खड़ी है और परेशान है जिस पर तत्काल हरदी थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा उपनिरीक्षक आनंद सिंह और सिपाही अमित कुमार यादव के साथ मासूम बच्ची के पास पहुंच गए। जिसके बाद मासूम बच्ची को प्यार से बहला कर उसके बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया उसका नाम प्रियांशी है उसके पिता राम छबीले है और वो पहलवानपुरवा थाना खैरीघाट की रहने वाली है और मंगलपुरवा अपने मामा मौजी लाल के घर आई थी और खेलते खेलते यहां पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने सूझ बूझ दिखाते हुए मामा के बारे में पूछा तो बच्ची ने मामा के लड़के विजय बहादुर का नाम बताया।पुलिस ने विजय बहादुर वा उनकी पत्नी पूनम को सूचना देकर बुलवाया और गांव वालो के सामने बच्ची प्रियांशी को उनके हवाले किया।पुलिस के इस सरहनीय कार्य की हर तरफ प्रशंशा हो रही है।