Report By – Sayed Tariq Ahmad Bahraich (UP)
यूपी के बहराइच कतर्नियाघाट में आबादी के पास दुर्लभ प्रजाति का स्माल इंडियन सिवेट(छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव) देखने से लोगो ने उसे तेंदुवा समझ लिया जिससे ग्रामीण में दहशत हो गई।तेंदुवे की शक्ल का ये छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव दुर्लभ प्रजाति का जीव है जो बहुत कम दिखाई देता है।
कल जब कतर्नियाघाट के जंगलों के पास ये दुर्लभ जीव दिखा तो लोगो में उत्सुकता के साथ दहशत भी हो गई क्यों की इसकी शक्ल तेंदुवे में बहुत मिलती है ।
मिहीपुरवा के सुजौली क्षेत्र में ये छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव दिखाई दिया है जो कतर्नियाघाट के जंगलों से आबादी की तरफ आ गया था बाद में ये छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव ग्रामीणों के कोतूहल का विषय बना रहा। 551 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र ऐसे ही दुर्लभ जीव जंतुओं के लिए जाना जाता है यहां कई प्रकार के विलुप्त हो रही जीव जंतुओं की प्रजाति के जीव दिखने से लोग रोमांचित भी हुआ करते है।