• Wed. Nov 6th, 2024

UP-बहराइच की इकलौती बेटी अभी तक बाजार से नही लौटी वापिस घर ,परिजन बेटी रीमा का कर रहे बेसब्री से इंतेज़ार

यूपी के बहराइच की जवान बेटी घर से कहकर बाज़ार के लिए गई थी लेकिन अभी तक वापिस नही लौटी।संतान की कीमत क्या होती है ये माता पिता से ज़्यादा कोई नही जानता है,और जब संतान इकलौती हो तो फिर माता पिता के जीवन की वही एक आस होती है,अब ज़रा सोचिए की अगर वही आस कही गुम हो जाए तो फिर माता पिता का जीवन कैसा होगा। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले से है जहां एक माता पिता की 23 वर्षीय इकलौती बेटी बाज़ार गई थी कुछ समान लेने लेकिन लगभग एक महीने हो गए है वो वापस घर नही लौटी है। ICN की टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो गमों के पहाड़ से जूझ रहे माता पिता का सहारा बनने और गुमशुदा बेटी की तलाश में उनका साथ देने के लिए उनके घर पहुंच गई।

ICN की टीम को पिता पंकज श्रीवास्तव ने बताया की उनकी बेटी रीमा शंकर श्रीवास्तव जो की 23 साल की है पिछले महीने नवंबर की 11तारीख को बाज़ार गई थी लेकिन वापस घर नही लौटी,जिसके बाद काफी खोजबीन की गई दोस्तो से लेकर रिश्तेदारों और आस पड़ोस हर जगह तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नही चला,पुलिस में भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है मगर कुछ भी पता नही चला,पिता पंकज श्रीवास्तव iCN टीम को जानकारी देते देते रोने लगे जिस पर ICN की टीम ने उन्हें ढांढस बंधाया और बेटी को तलाश करने में उनकी पूरी मदद करने की बात कही, ICN की पूरी टीम ICN की ओर से चलाई जा रही बिछड़ों को मिलाने की मुहिम में उनकी बेटी को भी तलाश करने की कोशिश में लग गई है। जब से बेटी वापस घर नही लौटी है तबसे माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है मां ने नम आंखों से बताया की मेरी बेटी रीमा शंकर श्रीवास्तव जो 23 साल की है भूरी प्रिंटेड कुर्ती ,नीली डेनिम जैकेट वा नीली जींस पहन कर शाम को 6 बजे बाज़ार सामान लेने गई थी लेकिन वापस नहीं आई है आज एक महीने से ऊपर हो गए हम लोग ना खाना खा रहे है ना सो पा रहे है बहुत परेशान है जिसको भी मेरी बेटी मिले उसे मुझ तक पहुंचा दे।बहराइच शहर के शखय्या पूरे की रहने वाली है गुमशुदा रीमा शंकर श्रीवास्तव 23 साल उम्र है और B,COM की पढ़ाई की है उसने लगभग एक महीने से लापता है,पुलिस ने कंप्लेन दर्ज कर ली है और गुमशुदा की तलाश के लिए लगी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है,ICN की टीम सभी से गुजारिश करती है की आप सब भी एक बेटी को उसके मां बाप से मिलाने में सहयोग करे और कही कोई भी जानकारी हो तो पिता पंकज श्रीवास्तव 6394447119 पर जानकारी दे या नगर कोतवाली निरीक्षक 9454402976 से संपर्क करें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *