• Thu. Jan 23rd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-कौशाम्बी में लापता बेटे की माँ कर रही बेसब्री से इंतेज़ार,ICN की टीम का किया शुक्रिया अदा

यूपी के कौशाम्बी में एक मां अपने लापता बेटे का पिछले 5 वर्षों से इंतजार कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि उनका जवान बेटा एक दिन अपने घर वापस आएगी सरकार और पुलिस उनके बेटे को खोजने में कामयाब होगी लेकिन 5 वर्षों से इंतजार में रो रही मां और छोटे भाई बहनों की आंखें पथरा सी गई हैं।दरअसल कौशाम्बी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गांव का रहने गोविंद कुमार लोधी पुत्र दिनेश कुमार लोधी जो 11वीं कक्षा का छात्र का था और गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था।आज से करीब 5 वर्ष पहले 14 नवंबर 2018 को 17 वर्षीय गोविंद शाम को खा पी कर अपने कमरे में सोने चला गया लेकिन सुबह घर वालों को वह अपने बिस्तर में नहीं मिला ।

तब से उसकी खोज का सिलसिला जारी है उसकी मां का कहना है की उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सैनी पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते आज तक उसके बेटे का कोई सुराग नहीं लग सका है जबकि उसने पड़ोसी गांव के कुछ लोगों पर शक भी जाहिर किया था और पुलिस को कई सबूत भी दिए थे।कौशांबी के ICN रिपोर्टर अमन त्रिपाठी जब पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो पीड़ित परिवार के लोगों की आंखें छलक पड़ी और उन्होंने पूरा दर्द कमरे के सामने बयां किया और ICN को रोते रोते आभार भी व्यक्त किया।पीड़ित परिवार के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले का संज्ञान लेकर घटना का अनावरण कराने की प्रार्थना की है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *