Report By-S.Asif Hussain Zaidi Ballia (UP)
यूपी का बलिया ऐतिहासिक नगरी बलिया के रेलवे स्टेशन से जहां, हमारी ICN न्यूज की टीम, सफाई सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म का दौरा किया, और यात्रियों से सफाई, शौचालय, कि व्यवस्था, के बारे पूछा तो इन यात्रियों नें बलिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर सफाई और शौचालय व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि आसपास जनपद से हमारे बलिया रेलवे प्लेटफार्म पर साफ सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी, है और आगे निर्माण कार्य जारी है भविष्य में और अच्छा होने की इन यात्रियों ने उम्मीद जताई है।
आपको बता दें कि बलिया जिला यूपी के आखिरी छोर पर है।
बिहार से इसकी सीमा बलिया से लगती है। बल्कि यूं कहें कि इसके बाद बिहार शुरू हो जाता है।
आपको बता दे बलिया रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश एक रेलवे स्टेशन है जिसको अपना कोड BUI प्राप्त है, जो बलिया शहर की सेवा करता है।