YReport By : Rashid Arif Lucknow (up)
UP : उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों पर सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है मतदान से पहले Akhilesh Yadav की पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने अपने मुख्य सचेतक पड़ से इस्तीफा दे दिया है सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है मनोज पांडे पिछले 2 दिन से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे।
समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह अभय सिंह का भी बयान सामने आया है दोनों विधायकों ने बयान दिया है कि हम अपने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे राज्यसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे तस्वीर साफ होते नजर आ रही है समाजवादी पार्टी के कई विधायक क्रॉस वोट करने जा रहे हैं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीत रहे हैं जो लोग दूसरों के लिए कांटे बोते हैं उनको भी कांटे ही मिलते हैं जो दूसरों के लिए गड्ढा करते हैं वह एक दिन खुद गड्ढे में गिरते हैं भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए सारे हतकंडे अपना रही है जो लाभ लेने वाले हैं वह लाभ लेने के लिए जा भी सकते हैं
राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा : –
भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं?…अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है। 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे।