पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर,गर्म कपड़े,मोजे,खाने पीने का सामान,और खाना बनाने के बर्तन भी दिए गए हैं।आर्य सुगन्ध संस्थान मुस्सेपुर में गोल्डन लाइनेस क्लब बिजनौर सिटी के द्वारा पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर,गर्म कपड़े,मौजे,खाना बनाने के बर्तन,आदि वितरित किए गये है।
इसी के साथ दांतो का कैम्प लगा कर डॉक्टर द्वारा दिव्यांग बच्चों के दांतों को चेक कर उनको दांतों के रखरखाव के बारे में भी बताया गया है।दिव्यांग बच्चों को टूथब्रश टूथपेस्ट भी दिया गया है। संस्था की ऑनर गरिमा आर्य को स्ट्रांग वूमेन स्ट्रांग नेशन के अंतर्गत सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया है इस मौके पर अध्यक्ष सोनिया चौधरी के साथ सचिव प्रीति खन्ना,जीएल निवेदिता कर्णवाल,नूतन जैन,प्रीति अग्रवाल,गोल्डन लायनेस क्लब बिजनौर सिटी के द्वारा आदर्श पब्लिक जुनियर हाई स्कूल में भी आई कैंप लगाकर लगभग 98 बच्चों की आंखों का परीक्षण कराया गया।और स्कूली छात्रों को आंखों के रखरखाव के लिए जागरूक भी किया गया है।