• Sat. Mar 29th, 2025

UP-बिजनौर,ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन का सफल प्रयास रहा

बिजनौर।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम चौपाल सफल क्रियान्वयन का 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पहली वर्षगांठ को भव्यता रूप से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतों के निवारण के लिए सरकार का जनहित में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन एक बहुत सफल प्रयास रहा है।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है।और उनकी स्थानीय स्तर की शिकायतें स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करने में सफलता प्राप्त हुई है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की लोकप्रियता का प्रभाव है,कि शासन द्वारा माह में आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई,ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण शासकीय योजनाओं का अपने ही ग्राम में लाभ अर्जित कर सकें।तथा अपनी समस्याओ का निवारण उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से करा सकें।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल विकास भवन परिसर में ग्राम चौपाल के सफल क्रियान्वयन के 01 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से एक ओर ग्रामवासियों को उनके द्वार पर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया। वहीं दूसरी ओर उनकी समस्याओं का उपस्थित
अधिकारियों द्वारा यथासम्भव मौके पर ही निस्तारण किया गया।तथा बाकी शिकायतों का निर्धारित समय के भीतर निराकरण कर उन्हें लाभ उपलब्ध कराया गया।उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों एवं किसानों का बहुत ज्यादा समय और धन बचाने में सफलता प्राप्त हुई है।उन्होंने ग्राम्य विकास से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया जाए, उसकी सूचना ग्रामवासियों सहित संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए तथा रोस्टर बना कर योजनाबद्ध रूप से प्रति विकास खण्ड के तीन-तीन ग्रामों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराएं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ताकि उसका आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके।उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है,कि पात्र एवं वंचति लोगों को शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण ग्रामस्तर पर करने के लिए ग्राम चौपाल कार्यक्रम के सुपरिणाम सामने आने पर उक्त कार्यक्रम का विस्तार करते हुए दो ग्राम पंचायतों के बजाए अब तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल के आयोजन के निर्देश निर्गत कर ग्राम वासियों को लाभान्वित करने के लिए कदम उठाया है।ताकि उनको अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए शहर न जाना पड़े और उनके गांव में ही उनको राहत प्राप्त हो सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *