Report By-Naim Ahmad Bijnor(UP)
यूपी के बिजनौर सेंट मैरी स्कूल में धूमधाम के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया है।विद्यालय प्रबंधक फॉदर शाजू, प्रधानाचार्या सिस्टर रिंसी,सिस्टर अमला,सिस्टर प्रसन्ना एवं सिस्टर एंजेल ने प्रभु यीशु की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर बढ़ापुर आशादीप संस्था से आए दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,और एकजुट होकर इस खास दिन को यादगार बनाया।कार्यक्रम में बच्चों ने खास क्रिसमस गीतों,नृत्य, और नाटकों के माध्यम से एक अद्वितीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया।किंडरगार्डन द्वारा प्रस्तुत खास क्रिसमस कार्यक्रम ने मनोहारी प्रदर्शन किया।
डायोसेस में आई.एस.सी.टॉपर अक्षित सिंह 97%पी सी एम स्ट्रीम एवं आई.सी.एस.ई.टॉपर आन्या मित्तल और दक्ष मित्तल 99% को डायोसेस टॉपर अवार्ड से समानित किया गया।साथ ही अक्षित सिंह को फॉदर मैथ्यू पैराकल छात्रवृत्ति भी दी गई।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद बिजनौर द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में सब जुनियर ग्रुप में काव्या ने 100मी.,400मी.और 800मी.प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जुनियर ग्रुप में भूमि मलिक ने 100मी.,400मी.रेस और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सिनियर ग्रुप में हर्षित बरार ने 100 मी.रेस,लंबी कूद में प्रथम स्थान और शॉट पुट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इन सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक फॉदर शाजु एवं प्रधानाचार्या सिस्टर रिंसी द्वारा समान्नित किया गया।विद्यालय मिडिया प्रभारी आदित्य खन्ना ने बताया कि इस क्रिसमस के अवसर पर, स्कूल ने एक मानवीय पहल भी की।छात्रों और विद्यालय ने आशादीप संस्था अल्पसंख्यक बच्चों और गरीब परिवारों के लिए दान और आदान-प्रदान की गतिविधियों का आयोजन किया।ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अरविंद ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत छात्रों को जागरूक किया।समारोह के दौरान, स्कूल के प्रबंधक फॉदर शाजू ने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।