• Thu. Nov 21st, 2024

UP-बिजनौर के मैरीटा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव, स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किये प्रस्तुत

यूपी के बिजनौर में मैरीटा पब्लिक स्कूल बिजनौर में पूर्व छात्र सम्मान वार्षिकोत्सव (एल्यूमनी मीट) बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसमें विशिष्ट अतिथि सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)शिवशंकर सिंह,सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री गौरीशंकर ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह जी (आर आई),जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार जी,संभागीय वन अधिकारी ज्ञान सिंह,प्रधानाचार्य निशांत यादव जी तथा विद्यालय की प्रबंध समिति के सभी गणमान्य लोग अश्विनी कुमार चेयरमैन,अरविंद कुमार गुप्ता,प्रमोद कुमार गर्ग,कपिल मित्तल,अभिनव गुप्ता,और आयुष जी,प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा आदि ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम उत्सव का शुभारंभ किया।विद्यालय के वार्षिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं की उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र,ट्राफी देकर और अभिभावकों को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया,ताकि सभी जूनियर विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया।

स्वयं अपने सीनियर भाई बहनों से पढ़ाई के टिप्स लेकर अपने भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाएं।इन सभी छात्रों ने कठिन परिश्रम करते हुए बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है,यह मैरीटा पब्लिक स्कूल की शिक्षा का ही परिणाम है,जो इन विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही वह उपलब्धियां हासिल कीं,और विद्यालय के साथ साथ बिजनौर का नाम भी रौशन किया है।कुछ बच्चे कई वर्षों तक प्रयास करने पर भी नहीं कर पाते हैं।दूरी,समय की अनुपलब्धता,कार्य व्यस्तता के कारण अनुपस्थित रहे किंतु उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।अपने अभिभावकों के साथ,निम्नलिखित कुछ छात्र ही इस पूर्व छात्र सम्मान उत्सव में शामिल होने के लिए विद्यालय में उपस्थित हुये।
1.तनुज काम्बोज पुत्र सुरेन्द्र काम्बोज जो आई.आई.टी दिल्ली में बी. टेक कर रहे हैं।
2.ओम माहेश्वरी पुत्र अमित डागा जिन्होंने ने गतवर्ष मैरीटा पब्लिक स्कूल में बारहवीं की परीक्षा में टॉप किया था,और वर्तमान में आई.आई.टी मंडी में बी.टेक कर रहे हैं।

  1. नव्या संगल पुत्री आशीष संगल एम.बी. बी.एस कर रहीं हैं।
    4.अनन्ता माहेश्वरी पुत्री अमित डागा,जिन्होंने हमारे विद्यालय में पढ़ते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया था।दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा है ।
    5.निकुंज चौधरी पुत्री राजीव चौधरी हमारे विद्यालय की बायो वर्ग की टापर जिसने एम .बी .बी .एस,नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
    6.आर्यन चौधरी पुत्र नवनीत चौधरी ने २९ रिसर्च पेपर लिखे हैं पच्चीस किताबें बायोटेक्नोलॉजी हेल्थकेयर सेक्टर पर लिखी है,और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स के संस्थान में एडवाइजर रहे हैं।वर्तमान में बायोटेक स्फेयर रिसर्च इंडिया में चीफ साइंटिफिक एडवाइजर है।और इस वर्ष अमेरिकन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन के लिए पेपर प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित हुए हैं।
    7.प्रतीक राजपूत पुत्र दीपक राजपूत हमारे विद्यालय से बारहवी पास करके,वर्तमान में एन.आई. टी कर्नाटक से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक कर रहें हैं।
    8.विशाल चौहान पुत्र सुनील चौहान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बी.टेक कर रहे हैं।
  2. अर्पित पाल पुत्र हरपाल सिंह बंगलौर के मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बंगलूरू में कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक कर रहे हैं।
    10.विधि डागा पुत्री रोहित डागा ने गतवर्ष हमारे विद्यालय में कामर्स में टॉप किया था और वर्तमान में ग्राफिक ईरा यूनिवर्सिटी से बीसीए कर रही है।
  3. जतिन चौधरी पुत्र छोटे सिंह ने दिल्ली से योग में विशिष्टता कोर्स पूरा करके वहीं विदेशी एम्बेसी में योग शिक्षक का कार्य पढ़ाई के साथ साथ कर रहे हैं।
  4. हर्ष जिन्दल पुत्र संजीव कुमार जिन्होंने इसी विद्यालय से बारहवी क्लास में विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था अभी दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई के साथ एस.एस. सी की तैयारी भी कर रहे हैं।
    इन पूर्व छात्र छात्राओं एवं इनके अभिभावकों को सम्मानित करने के उपरांत जूनियर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में किंडर गार्डन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने प्रभावशाली नृत्य मुद्राओं से सभी अभिभावकों का मनमोह लिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने यह भी याद दिलाया कि आज,विजय दिवस है। 16 दिसंबर विश्व के इतिहास का वो यादगार दिन है,जब जनरल मानेकशां के नेतृत्व में 1971 युद्ध में,भारतीय सेना के जांबाज जवानों के शौर्य के सामने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जे एस अरोड़ा ईस्टर्न कमांड के समक्ष,पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल ए ए ए नियाज़ी के साथ साथ 90000 से अधिक सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था.और भारतीय सैनिकों ने बांग्लादेश की जनता पर हो रहे जुल्मों को समाप्त कर दिया था।
तदोपरांत बच्चों ने शहीद विक्रम बत्रा की कुर्बानी पर प्रस्तुत कुछ याद उन्हें भी कर लो नाटक के द्वारा सैनिकों के जीवन के प्रभावशाली,भावभीने प्रदर्शन ने सबकी आंखें नम कर दीं।
इसके बाद विद्यालय की अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सामयिक विषयों जैसे इवोल्यूशन आफ़ अर्थ,जलवायु संरक्षण,वन संरक्षण,जल संरक्षण,बाल श्रमिक प्रथा हटाओ,मां दुर्गा एक्ट,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे माकूल संदेश प्रसारित करते लघु नृत्य नाटक,चंद्र यान 3, युवा भारत के नवयुवक,भारत की शक्ति किंतु सोशल मीडिया का बच्चों के मन बच्चों की आंखों पर दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता दर्शाते हुए कई अन्य कार्यक्रमों ने सभी अभिभावकों/दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।बच्चों में आत्मविश्वास जगाने एवं स्वास्थ्य के लिए जागरूक बनानेवाले योगा और तायक्वोंडो के हैरतअंगेज करतबों ने कार्यक्रम को अत्यंत रोमांचक बना दिया।इसके उपरांत प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने समस्त अभिभावकों,विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों और सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ पूर्व छात्र सम्मान समारोह उत्सव सम्पन्न हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *