Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश भाजपा ने रविवार को 70 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, जिसमें महिलाओं को सिर्फ 7% हिस्सेदारी मिली। हालांकि, इस बार पार्टी ने मैनपुरी में नया दांव खेला है। सपा के गढ़ माने जाने वाले इस जिले में पहली बार महिला जिलाध्यक्ष ममता राजपूत को कमान सौंपी गई है।
भाजपा, जो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, ने संगठन में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने पर ध्यान दिया है। हालांकि, अभी 26 जिलों की सूची बाकी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि उनमें महिलाओं की भागीदारी कितनी होगी।
नई सूची में भाजपा ने ब्राह्मण, क्षत्रिय, ओबीसी और एससी समुदायों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। लेकिन, किसी भी मुस्लिम को जिलाध्यक्ष पद नहीं दिया गया, जिससे साफ है कि पार्टी अपनी विचारधारा पर कायम रहते हुए किसी तरह का समझौता नहीं कर रही है।