Report By-Jitendra Singh Kanpur Dehat(UP)
यूपी के कानपुर देहात में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता का क्या मूड है सुनिये उन्ही की जुबानी देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां सरकार मियां तेज हो गई है तो सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने अपनी जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव पर जहां सत्ता पक्ष अभी रहा है तो विपक्ष को खास फायदा नहीं हो सका है जिसको लेकर सत्ता पक्ष अपनी स्थिति 2024 चुनाव में अच्छी ममान रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखना विचार था ।
वही जब 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हमने भी यूपी के जनपद कानपुर देहात के बीजेपी नेता दिनेश पालीवाल (मंडल अध्यक्ष) से बात की तो उनका भी यही कहना था की 80 में से 80 सीटें हम जितने वाले है, क्योंकि जनता ने विकास को आधार मानकर बीजेपी को चुनने का काम किया है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जातिगत जनगणना और धर्म की राजनीति ही विपत्ति का हथियार बचा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षित सीमाओं से लेकर देश को विश्व गुरु बनाने का सपना जो देखा था आज साफ-साफ जनता के सामने यह सारी चीज हैं इसलिए हम जीत को लेकर एक बार फिर अस्वस्थ दिख रहे हैं