Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur (UP)
यूपी के मिर्ज़ापुर में भव्य राम मन्दिर आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले अशोक सिंघल को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान याद किया जा रहा है। उनके अनन्य सहयोगी रहे फायर ब्रांड नेता मनोज श्रीवास्तव ने ICN संवाददाता से वार्ता करते हुए भव्य मन्दिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर हर्ष जताया। कहा कि पीसीएस प्री परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद अपना जीवन रामकाज में अर्पित कर दिया।
आरएसएस में आम कार्यकर्ता के रुप में प्रवेश कर
संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बन गए। सिंघल जी के कहने पर वह बजरंग दल से जुटे। नगर संयोजक से लेकर प्रांत संयोजक बने। उस वक्त प्रदेश में महज दो प्रांत थे। आज 6 प्रांत हैं। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद में प्रांत संगठन मंत्री का दायित्व देकर विहिप नेता अशोक सिंघल ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनके कहने पर ही श्री श्रीवास्तव भाजपा में शामिल हो गए। 3 अगस्त 2015 को विश्व हिंदू परिषद ने प्रयागराज में विदाई समारोह रखा। जिसमें अशोक सिंघल ने मनोज को आशीर्वाद दिया । जिन्हें भाजपा ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया । सेवा से राजनीति में आए फायर ब्रांड नेता मनोज श्रीवास्तव के तेवर से वाक़िफ़ पार्टी में घुसे नेता इन्हे दर किनार करने में लग गए।लिहाजा पार्टी में उपेक्षा आरम्भ कर दिया गया। जिसके चलते वह 2022 में बागी बन गए। नगर निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी श्री रुप में कूद पड़े। जीत के लिए कई मंत्री ने मोर्चा सम्हाला तब कही महज करीब साढ़े चार हजार से भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली।
