• Tue. Apr 22nd, 2025
Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस वर्ष कक्षा 10वीं की हाई स्कूल और कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षाएँ 24 फरवरी को प्रारंभ होकर मार्च के मध्य तक सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं। करीब 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इन दोनों स्तरों की परीक्षाओं में हिस्सा लिया और 17 मार्च से 261 मूल्यांकन केंद्रों पर 1,34,723 परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं, ताकि परीक्षा का निष्पक्ष और पारदर्शी परिणाम सुनिश्चित हो सके।

शैक्षणिक जानकारों के अनुसार UP बोर्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक तारीख निर्धारित नहीं की गई, लेकिन विद्यार्थियों और अभिभावकों की उत्सुकता को देखते हुए बोर्ड प्रशासन पूरी तैयारी के साथ काम में व्यस्त है। परिणाम घोषित होते ही upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा।

परिणाम उपलब्ध होते ही विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करेंगे। सबमिट करते ही स्क्रीन पर अंक और अंकीय विवरण प्रकट होंगे, जिन्हें भविष्य के लिए डाउनलोड करके सुरक्षित रखना चाहिए। ऐसे विद्यार्थी जिनके फोन या इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत हो, वे नजदीकी कॉपी सेंटर या स्कूल प्रशासन से भी सहायता लेकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले वर्ष हाई स्कूल में पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत रहा था, जिसमें प्रदेश भर के कई छात्र-छात्राओं ने 590 से अधिक अंक प्राप्त किए थे। इस बार भी समान रूप से उत्कृष्ट परिणाम की उम्मीद है और टॉपर लिस्ट में 590 से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक‑छात्र अनुपात सुधारने, अतिरिक्त शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने और गुणवत्ता मानकों को सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बेसिक एजुकेशन विभाग की टीमों ने सभी जिलों में निरंतर निरीक्षण का कार्य आरंभ कर दिया है, ताकि परिणाम आने के बाद विद्यार्थी व अभिभावकों को समय पर मार्गदर्शन और करियर काउंसलिंग उपलब्ध कराई जा सके।

परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे आत्मविश्वास के साथ अपने अगले शैक्षणिक विकल्पों—चाहे स्नातक पाठ्यक्रम हो या तकनीकी एवं डिप्लोमा कोर्स—पर विचार करें और करियर काउंसलर से परामर्श लेकर निर्णय लें। अभिभावकों से भी अपील है कि वे बच्चों का मनोबल बढ़ाएँ और उन्हें सकारात्मक माहौल प्रदान करें, ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *