• Sun. Dec 22nd, 2024

UP- लखनऊ में लापता भाई की तलाश में आस लगाए बैठे भाई,अक्टूबर 23 में लापता हुए थे भाई

यूपी के लखनऊ में 2 महीने से जवान बेटे का कोई सुराग नही लग पाया जिसकी वजह से अपने बेटे की इंतेज़ार में माँ व भाई इंतेज़ार कर रहे है।
परिवार ने आईसीएन न्यूज की करी तारीफ आप हमारे इस दुख की घड़ी में हमारे साथ आए बहुत शुक्रिया।

एक मां अपने बेटे के इंतजार में पिछले दो महीना से बैठी हुई है। लेकिन उसके जवान बेटा, जो उसके घर की रीड की हड्डी थी। कुछ ऐसा पता नहीं चल पा रहा। उस मां और उसे परिवार के दिल पर क्या गुजर रही होगी जिसका जवान बेटा लापता हो। जी हां आपको बता दें की, राजधानी लखनऊ के थाना बाजार खाला अंतर्गत कटरा विजन बेग के रहने वाले मोहम्मद आमिर सऊदी अरब में हैंड एंब्रायडरी का काम करते हैं। उन्हें आनन फनान में अपने काम को नजरअंदाज करते हुए लखनऊ आना पड़ा। लखनऊ आने का कारण उनके भाई शम्मू रिजवी का अचानक लापता हो जाना है। जिनकी उम्र 30 साल है। मां के आंसू को देखते हुए बड़े बेटे आमिर को अपना काम धाम छोड़ कर लखनऊ वापस आना पड़ता है। और जब से अमीर लौट कर आए हैं लगातार अपने भाई को तलाश कर रहे हैं, हर तरीके से उन्होंने कोशिश कर ली पेपर में कटिंग छपवाई पुलिस कंप्लेंट करी हर तरीके से पुलिस को सहयोग किया लेकिन उनके जवान भाई का कहीं अता-पता नहीं चला। पिछले दो महीने से पूरा परिवार हताश है निरसा और अपने बेटे,भाई के आने के इंतजार में बैठा हैं। हमारे आईसीएन न्यूज के लखनऊ संवाददाता फाजिल खान उनके घर पहुंचे और उनके लापता होने की वजह जानने की कोशिश करी, लापता शम्मू रिजवी की मां अपने बेटे के इंतजार में बीमार पड़ गई। जब हमने उनसे बात करने की कोशिश करी तो वह इस हालत में नजर नहीं आई। उनके भाई ने बताया कि, हमारा भाई 13 अक्टूबर को जुम्मे के दिन काज्मेंन चौराहे पर चाय पीने गया था। तब से ही घर नहीं लौटा फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला मुझे सऊदी अरब से यहां आना पड़ा हमने पर्चे भी छपवाए हैं अगर कोई हमें हमारे भाई के बारे में बताता है तो, हम ₹20000 का इनाम भी देंगे साथ ही आईसीएन न्यूज की सैयद अमीर जो की गुमशुदा के भाई हैं बहुत तारीफ करी और शुक्रिया अदा किया कि आप हमारे दुख में हमारे पास आए और हमें एक नई उम्मीद दिखाई। सैयद अमीर गुमशुदा शमी रिजवी के भाई का मोबाइल नंबर-6386286770

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *