Report By : ICN Network
यूपी बजट 2025: 18 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 20 फरवरी को पेश होगा बजट
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है, और 20 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले, सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया। नेता सदन ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में लाकर स्वस्थ चर्चा करें, जिससे प्रदेश के विकास को और अधिक गति दी जा सके।
सदन के सुचारू संचालन के लिए सहयोग की अपील
विधानसभा सत्र के संचालन को लेकर सोमवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की। नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा आवश्यक है, जिससे प्रदेश के विकास के साथ-साथ जनता की समस्याओं का समाधान भी हो सके।
हंगामेदार हो सकता है बजट सत्र
कल से शुरू हो रहा यूपी विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होगा. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से 5 मार्च तक बजट सत्र चलेगा जिसमें बीच में 5 दिन का अवकाश भी है. कार्यमंत्रणा की बैठक में हमने यह प्रस्ताव रखा है कि छुट्टी के दिन भी सदन चले और ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो. यह सरकार बजट सत्र को लंबा नहीं चलाना चाहती.
सपा विधानमंडल दल की बैठक आज
लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की अहम बैठक होने जा रही है। आगामी 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर इस बैठक में गहन चर्चा होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर तीन बजे सपा दफ्तर में आयोजित होगी, जिसमें विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में मुख्य विपक्षी दल पूरी तैयारी के साथ उतरेगा। कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान हुई मौतों के आंकड़े जारी न करने के मुद्दे को सपा प्रमुखता से उठाएगी। इसके अलावा, जातीय जनगणना, भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों की समस्याएं और अधिकारियों की मनमानी जैसे अहम विषयों पर भी सदन में सवाल खड़े किए जाएंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों सदनों के सदस्यों को पार्टी की रणनीति से अवगत कराएंगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं पर रहेगा फोकस
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए जरूरी फंड आवंटित हो सकता है। योगी सरकार ने प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक में विंध्य-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से 100 किमी लंबे विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा, बिजली उत्पादन की योजनाओं और नए औद्योगिक गलियारों के निर्माण पर भी जोर दिए जाने की संभावना है।
कल से शुरू होगा उत्तराखंड बजट सत्र
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से आरंभ होगा। पहली बार यह सत्र नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (e-NEVA) के तहत संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सत्र के प्रारंभ से पहले इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि, विधानसभा की कार्यवाही अभी पूरी तरह पेपरलेस नहीं होगी, लेकिन पूछे गए प्रश्न, उनके उत्तर, राज्यपाल का अभिभाषण और बजट डिजिटल रूप से उपलब्ध रहेंगे। सत्र के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जबकि विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रहा है।