Report By : ICN Network (Meerut UP)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां आज दिन निकलते ही भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलोरा औरंगाबाद रोड पर लड़की की जली हुई लाश मिली। लाश मिलने की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस लाश की शिनाख्त करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार, शव गोबर केपले के बिटोड़े के अंदर मिला है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, शव को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कहीं और उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद उसे खेत में फेंका गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। टीम शव के आसपास के क्षेत्र के नमूने ले रही है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर लड़की की पहचान करने में जुटी है।
इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि रोड के किनारे गोबर के बिटोड़े में युवती की अधजली लाश मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त कर पहचान की जा रही है।