• Sun. Jul 27th, 2025

UP कैबिनेट का फैसला, 74 हजार किसानों को सोलर पंप पर टॉपअप सब्सिडी देगी योगी सरकार

ByIcndesk

Jan 12, 2024
Report By: Fazil Khan (Lucknow UP)

2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। और लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर फैसला लिया गया। सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में किसानों को भी बड़ी राहत दी गई। कैबिनेट ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर टॉप अप सब्सिडी देने का फैसला किया है। किसानों को पहले की तरह 60 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी इसके लिए जो अतिरिक्त खर्च आएगा वह राज्य सरकार देगी यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया अभी केंद्र सरकार की इस योजना में 60% सहायता केंद्र सरकार देती है बाकी 40% किसानों को कीमत चुकानी होती थी। इस बार जो टेंडर हुआ है। उसमें कीमतें बढ़ने से लागत ज्यादा आ रही है ऐसे में इस अतिरिक्त लागत की भरपाई राज्य सरकार ने करने का निर्णय लिया है।

प्रदेश में 350 करोड़ के सोलर पंप 74 हजार किसानों को दिए जाने हैं। वहीं दूसरी तरफ बता दें कि, योगी सरकार ने विभिन्न कंपनियों को उनके द्वारा किए गए निवेश की एवज़ में लेटर आफ इंटेंट जारी करने का निर्णय लिया है। इसके जरिए उन्हें रियायतें मिलने का रास्ता साफ होगा औद्योगिक विकास विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सरकुलेशन मंजूर किया गया पहले इन लाभार्थियों को 2017 की निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत लाभ अनुमन्य थे।

बाद में इन कंपनियों ने 2022 की नीति के तहत रियासतों के लिए आवेदन किया शर्तें पूरी होने के कारण इन्हें मंजूर किया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या 2024 में बीजेपी सरकार किसानों को लुभाने और अपनी तरफ मोड़ने में कामयाब हो पाती है। जिस तरीके से बीते वर्षों मे किसान आंदोलन का रुख देखने को मिला है उसको देखते हुए किसान सरकार पर कितना भरोसा करते हैं और इस सब्सिडी से किसान क्या खुश हो पाएंगे? यह तो 2024 चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल सरकार का यह फैसला किसानों को कुछ राहत तो जरूर देगा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *