Report By ICN Network
Chandauli : यूपी के चंदौली जिले में बिजनेसमैन मनोज कुमार गोड़ की आत्महत्या की चर्चा पूरे इलाके मेंसनसनी मचा दी है क्युंकि खुदकुशी से पहले मनोज कुमार ने एक वीडियो भी बनाया था, जो घटना के बाद तेजी से वायरल हुआ । इस वीडियो में मनोज ने कहा कि मेरे घर में कौन बाहरी लोग आ रहे हैं, यह पूछने का अधिकार मेरा है कि नहीं। यही बात पूछी तो पत्नी ने मेरी ही बेटी से मुझे पिटवाया। भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा…सदर कोतवाली क्षेत्र के कैली रोड इलाके में बिजनेसमैन ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने पत्नी और बेटियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक दो बेटियों का पिता भी था। आत्महत्या करने से पहले मनोज ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें मनोज ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया, इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी घर पर बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर रखती है , कई बार भी समझने और मना करने पर भी बात नहीं मानी मृतक अपने ससुर घूरन प्रसाद का नाम लेते हुए कहा कि उनकी बेटी जहां भी जाती है, वहां अशांति फैल जाती है। मनोज ने यह भी दावा किया कि पत्नी की वजह से उनकी अपनी बेटियां भी उनसे नाराज होकर उनके खिलाफ हो गईं। एडिशनल एसपी अन्नत चंद्रशेखर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , फिलहाल ये मामला चर्चाओं का विषय बन हुआ है।