Report By- Shiv Om Hari Mishra Badaun (UP)
बदायूं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे उन्होंने कहा कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश की धरती पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का स्वागत करता हूं जनपद बदायूं के विधानसभा दातागंज के ग्राम सैजनी में एचपीसीएल बायोगैस प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को धरातल पर उतर कर एक नई शुरुआत की है वही साथ ही साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने युवाओं को रोजगार मिलेगा और पर्यावरण की रक्षा का भी नया संदेश दे रहा है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने प्लांट का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदायूं के लोगों को मैं बधाई देता हूं और शुभकामनाएं भी देता हूं यहां की रामराज अभी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के कर्मलों से अयोध्या में 500 साल का बनवास समाप्त हुआ है
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आपने देखा होगा सभी को अच्छा लगा होगा जब सरकारी अच्छी होती है तो आस्था का सम्मान करती है और जन्म विश्वास पर खडा उतरने के लिए लोग भावनाओं का ख्याल रखती है बदायूं के साथ जौनपुर अमेठी सीतापुर फतेहपुर बहराइच बरेली बैक कन्नौज में भी नए प्लांट बनेंगे एक प्लाट पर 50 एकड़ जमीन चाहिए डेढ़ सौ करोड़ का निवेश भी होगा जब प्लांट बनेगा तो नौजवानों को नौकरी भी मिलेगी और किसने की आजीविका में वृद्धि होगी यहां 14 मेट्रिक टन कंपिरेसट बायोगैस बनाएगी 65 मेट्रिक टन कंपोस्ट बनेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 8 प्लांट काम करने लगेंगे तो 17000 एकड़ खेती की समस्या का समाधान भी करेंगे किडनी फेल हो रही है लीगल फेल हो रहे हैं गैस की बीमारियां आ रही है इसका समाधान जैविक खेती से होगा ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन 7 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ पहले प्रदेश में लोग नहीं आते थे बेटी बहने स्कूल नहीं जा पाती थी प्रदेश में दंगे होते थे पहचान और सुरक्षा का संकट था और प्रदेश में दंगे गुंडागर्दी नहीं होगी जो पहले दंगा प्रदेश था अब वह उत्तर प्रदेश बन गया है
सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है प्रयास है कि इस साल के अंत तक बने बदायूं से लखनऊ की दूरी 3 घंटे की रह जाएगी 4:30 घंटे में प्रयागराज की दूरी तय करेंगे दिल्ली में 3 घंटे में जाएंगे यह सुविधा सभी विधानसभा क्षेत्र में है सभी जगह पर कनेक्टिविटी के काम हो रहे हैं अच्छी सड़के बना रही है किसानों के लिए नई चीज विकसित की जा रही हैसीएम ने कहा परली किसानों को बढ़ाएगी आमदनी कहां की अन्य जिलों में जहां प्लांट का लोकापन है वहां के विधायक सांसद मंत्री कर रहे हैं जैसे बदायूं में फंक्शन किया है वैसा ही फंक्शन अगले साल वहां के विधायक करेंगे पराली को जलाया जाता था परली किसानों के आमदनी के माध्यम बनेगा गोबर का भी दाम मिलेगा बीच 25 से 30 किलो गोबर किस देगा नौजवानों को नौकरियां मिलेंगीइन योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण इस दौरान सीएम ने 424229.31 की 44 परियोजना का शिलान्यास लोकार्पण कियाबदायूं में सीएम ने सबसे पहले भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ जय श्री राम का नारा लगाया कई बदायूं के दातागंज विधानसभा क्षेत्र में भारत सरकार की तेल कंपनी एचपीसीएल के तत्वाधान में आयोजित बायोगैस प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में जिसका मुख्य दर्शन अभी बदायूं बसियों को मिला है