ICN NETWORK REPORT
Lucknow : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े ऐलान किए हैं। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम लोकभवन में शाम 4.00 बजे से शुरू हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय विद्यालयों के 66 व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मॉनिटरिंग के लिए टैबलेट, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
सीएम योगी ने प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी है। इसमें प्राथमिक उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित स्कूलों के शिक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम ने शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।
मानदेय बढ़ाने के लिए एक कमेटी गठित होगी। सीएम योगी ने दावा किया है कि इससे 9 लाख परिवारों को फायदा होगा। सरकार का कहना है कि अब इन कर्मचारियों को इलाज के दौरान पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी ,चाहे सामान्य बीमारी हो या गंभीर स्वास्थ्य समस्या सभी का उपचार कैशलैस तरीके से होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा मित्र, अनुदेशक और विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव (बेसिक एवं माध्यमिक) दीपक कुमार और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा उपस्थित रहे।