Report By : ICN Network (NCR)
Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर हैं जिसमें नोएडा में तीन बड़ी कंपनियां और डेटा सेंटर का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे। वहीं आज ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में बने कैंसर हॉस्पिटल का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन किया । मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शारदा यूनिवर्सिटी में तैयारियां जोरों पर चल रही और जिला प्रशासन की टीम तैयारी में जुटी है वहीं शारदा हॉस्पिटल में कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में भी दिल्ली एनसीआर के लोगों को मदद मिलेगी ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये दौरा तकनीकी और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।
आपको बतादें सीएम योगी ने कहा कि कोविड में शारदा ने काफी लोगों की मदद की है। 400 बेड कोविड में शारदा ने रखे। दिल्ली के मरीज भी यूपी में आए। प्रदेश के कई जनपद में मरीज पहुंचे। दिल्ली से मरीज गाजियाबाद, बागपत, शामली में भी गए। अंत में सीएम योगी ने प्रदेश के सभी लोगों को होली की बधाई दी। शारदा विश्वविद्यालय के पास 600 बेड अतिरिक्त अस्पताल होने के साथ कुल 1200 बेड हो गए हैं। सभी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हैं। यूपी के वासियों को अन्य जगह जाने पर मजबूर होना पड़ता था। वह अब ग्रेटर नोएडा में इलाज करा सकेंगे। धन की कमी नहीं अच्छे संस्थान की जरूरत है।