• Thu. Nov 21st, 2024

UP: मिर्ज़ापुर में जनवरी में पूरा होगा CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

ByICN Desk

Dec 31, 2023

Report By: विद्या प्रकाश भारती (Mirzapur UP)

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर धाम को भव्य बनाने के लिए विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। कॉरिडोर का निर्माण अंतिम चरण में है। जनवरी माह तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। सरकार के द्वारा 331 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। कॉरिडोर अब अंतिम रूप ले लिया है। विंध्य कॉरिडोर के तहत चार प्रमुख मार्ग पर गेट बनाया जा रहा है। नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी, थाना गली व पक्का घाट पर गेट का निर्माण हो रहा है। तीनों गेट का निर्माण पूर्ण हो चुका है। पक्का घाट गेट का निर्माण 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। मां विंध्यवासिनी मंदिर धाम के चारों तरफ 50 फ़ीट चौड़ा परिक्रमा पथ का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। परिक्रमा पथ में बिजली वायरिंग व अन्य फिनिसिंग का कार्य शेष है, जो भी तेज गति के साथ चल रहा है। कॉरिडोर को दिव्य रूप देने के लिए फ़साड का काम हो रहा है। फ़साड का काम 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। तेज गति के साथ फ़साड का जारी है।

कमिश्नर और डीएम कर रहे समीक्षा
आपको बता दें कि कॉरिडोर के प्रगति की लगातार कमिश्नर व डीएम समीक्षा कर रहे है। विंध्य कॉरिडोर के बन जाने के बाद कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते है। जनवरी तक कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार कॉरिडोर की समीक्षा कर चुके है। विंध्य कॉरिडोर के अलावा घाटों का विकास व सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। विंध्य कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कॉरिडोर के निर्माण को लेकर 80 प्रतिशत धन प्राप्त हो गया है। तेज गति के साथ काम चल रहा है। जनवरी माह तक कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *