Report by- Sayed Tariq ahmad Bahraich (UP)
उत्तर प्रदेश के इंडो नेपाल बॉर्डर की सीमा पर बसे बहराइच जिले में मौजूद कतर्निया घाट वन्य जीव अभ्यारण में नए साल 2024 को मनाने के लिए पर्यटकों का ताता लगा है।यहां वन विभाग ने नए साल पर आने वाले पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्था की है।कतर्निया घाट पर बोट सफारी,जंगल सफारी के अच्छे इंतजाम वन विभाग की ओर से किए गए है।यहां मौजूद कैंटीन में आपको अच्छी खाने पीने की व्यवस्था मिलेगी और कतर्नियाघाट की जानकारी के लिए एनआईसी कक्ष भी मौजूद है जो आपको पूरे वातावरण से रू बरु कराएगी खास कर यहां वन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक आपको पूरा सहयोग देंगे। कतर्निया घाट पर नए साल के सेलिब्रेशन के साथ साथ अपनी बेटी का जन्म दिन मनाने पहुंचे एक परिवार से जब वहां की व्यवस्था के बारे में बात की गई तो परिवार की सविता वर्मा ने बताया के हम लोग यहां आ कर बहुत खुश हुए यहां पर प्राकृतिक रूप में वन्य जीवों को देख कर सब रोमांचित हो गए,आज मेरी बेटी आस्था वर्मा का जन्म दिन भी है और वो यहां आ कर बहुत खुश है हम लोग सभी से यही कहना चाहेंगे के आप यहां जरूर आइए।लखनऊ से आए पर्यटक ने भी कतर्निया घाट की सुंदरता और यहां वन विभाग द्वारा की गई वयस्थाओ की तारीफ करते हुए कहा की यहां आना चाहिए यहां की सुंदरता के साथ शांत वातावरण बहुत सुकून देता है।कतर्निया घाट पहुंचे सैलानियों ने जंगल सफारी के दौरान ली गई यादगार वीडियो और फोटो को मीडिया से साझा करते हुए प्राकृतिक रूप में वन्य जीवों को देख कर अपने बेहतरीन अनुभव साझा किए।जंगल सफारी करके लौटे जेपी वर्मा ने बताया की कतर्निया घाट भारत की शानदार जगहों में से एक है यहां पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य जीवों को देखना एक अलग रोमांच पैदा करता है यहां के वन विभाग के अधिकारी कतर्निया घाट को समझने और यहां के वातावरण को जानने में आपका पूरा सहयोग करते है उन्होंने बताया के यहां जरूर आना चाहिए।