• Tue. Nov 5th, 2024

UP- महोबा में आयोजित वृहद रोजगार मेले में बेरोजगारों की उमड़ी भीड़,मेले में सैकड़ो युवाओं को मिला रोजगार

यूपी के महोबा जिले के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए यूपी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिख रही है। यही वजह है कि बुंदेलखंड के महोबा जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विशाल रोजगार मेला लगाया जा रहा है। रोजगार मेले में छोटी-बड़ी 42 से अधिक कंपनियों सहित देश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल मौजूद रहीं।

सेवायोजन विभाग में पंजीकृत लगभग 17,391 बेरोजगारों को बड़े स्तर पर नौकरी मुहैया कराए जाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं। जिसमें 1968 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था । सभी कंपनियों द्वारा लिए गए साक्षात्कार के दौरान 1134 अभ्यार्थियों का चयन किया गया जिन्हें सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।मॉडल कैरियर सेन्टर और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यालय स्थित वीर भूमि स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में युवक युवतियों ने अपना अपना पंजीयन कराया और कम्पनियों के काउंटर में पहुंच कर इंटरव्यू दिया। जिसमें जनपद के 1134 अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र पाकर चेहरे खिल उठे। चरखारी निवासी रामप्रकाश ने बताया कि उसे सिक्योरिटी गार्ड में ऑफर लैटर मिला है जिसमें उसे लगभग 17 हज़ार रुपए वेतन निर्धारित किया गया है । उसने बताया कि पहले उन्हें नौकरी और इंटरव्यू के लिए महानगरों में जाकर चक्कर काटना पड़ता था लेकिन अब सरकार के प्रयास से उन्हे अपने शहर में ही इंटरव्यू दिया है और सैलरी भी अच्छी मिल रही है। अभ्यर्थी गणेश ने बताया कि उसने कई कम्पनियों में इंटरव्यू दिया लेकिन अंत में उसे समस्ता फाइनेंस कंपनी में ऑफर लैटर मिल गया जिसमें 18 हज़ार रूपए प्रति माह सेलरी व इनसेंटिव मिल रहा है।मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह ने बताया कि सरकार के प्रयास से बेरोजगार युवकों और युवतियों को उन्ही के शहर पर रोजगार मेला लगाकर रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर ज़िला प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी। सरकार के इस प्रयास से बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इस रोजगार मेले के माध्यम से महोबा के सैकड़ो बेरोजगार युवा सीधी नौकरी प्राप्त कर रहे है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *