Report By : Ankit Srivastav (Ghaziabad UP)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एम्स के नशा मुक्ति केंद्र के पास आज दिन निकलते ही पति-पत्नी के गोली लगे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। दोनों शव सड़क किनारे पड़े हुए थे और उनकी ब्रेजा कार पास में खड़ी थी। मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, पति ने पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। हालांकि, पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ये मामला मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के कमला नेहरु नगर में एम्स का नशा मुक्ति केंद्र है। शव मिलने की सूचना पाकर DCP (सिटी) ज्ञानन्जय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
मामले में पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान 45 साल के विनोद और उनकी 41 साल पत्नी दीपा के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से उत्तराखंड में रुड़की स्थित लिबरहेड़ी गांव के रहने वाले थे। जो पिछले लगभग 10-12 साल से गाजियाबाद के महिंद्रा एन्क्लेव में रहते थे। पुलिस जांच में पता चला है कि दपंति सोमवार रात लगभग 10 बजे घर से कार में निकले थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे। रात में उनके बीच क्या हुआ, ये किसी को नहीं पता। मंगलवार सुबह दोनों के गोली लगे शव मिले हैं।