भारत सरकार ने भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की। इसके बाद से राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग और अन्य क्षेत्रों के लोग भी बधाई देने लगे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी भारत रत्न मिलने वाले लोगों के बारे में एक न्यूज़ एजेंसी से बात करने के दौरान एमएस स्वामीनाथन को अंतरिक्ष का वैज्ञानिक बता दिया।
सोशल मीडिया X उनका एजेंसी को दिया हुआ यह बयान वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बयान देते हुए डिप्टी सीएम बोले की पीवी नरसिम्हा राव ,चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन ने अपने-अपने क्षेत्र में देश के लिए विशेष काम किए हैं। इसी दौरान उन्होंने सबकी विशेषता बताते हुए । स्वामीनाथन के लिए बोला कि उन्होंने वैज्ञानिक होकर अंतरिक्ष क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। जबकि एमएस स्वामीनाथन वैज्ञानिक के क्षेत्र में कृषि के लिए काम किया और हरित क्रांति के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर उनका नाम जाना जाता रहा है। इसका मतलब है की उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एमएस स्वामीनाथन को जानते ही नहीं है।