• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, यूपी की सभी 80 सीट जीतने के बाद नही जीतेंगे अखिलेश

यूपी के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद प्रयागराज पहुंचे राम मंदिर का प्रतिष्ठा के बाद पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे थे जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए गणतंत्र दिवस की परेड के लिए केशव प्रसाद मौर्य 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में सलामी भी लिए गॉड ऑफ अनार के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के दो लोकसभा सीटों कन्नौज और आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीटों से भी चुनाव लड़ें तब भी वह चुनाव नहीं जीतेंगे। वहीं डिप्टी सीएम ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है कि यह पार्टी नेतृत्व ही तय करता है। केशव प्रसाद मौर्य या कोई अन्य व्यक्ति नहीं तय करता है। उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो चुनाव समिति इसकी घोषणा करेगी।

लेकिन मेरी जानकारी में चुनाव लड़ने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है। 2024 के पहले इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा न हो पाने और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर डिप्टी सीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार परिवारवाद और स्वार्थी गठबंधन है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की ओर से जो बयान आ रहे हैं उसके बावजूद मैं यही कहूंगा कि इस देश की जनता ने यह मन बना लिया है की तीसरी बार एनडीए की प्रचंड बहुमत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अगर इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेंगे तब भी कमल खिलेगा और अलग-अलग लड़ेंगे तब भी कमल का खिलना तय है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है। यह ना तो यह टिकाऊ है और ना ही इसके पास कोई अपना विजन है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं और देश उनके नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है।2 फरवरी से यूपी विधानसभा के शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले 1 फरवरी को अयोध्या में होने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है।जबकि प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा हुई है।उन्होंने कहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 22 जनवरी 2024 के इस समारोह में रहने का मौका मिला। इसके साथ ही 30 अक्टूबर 1990 और 6 दिसंबर 1992 को जब विवादित ढांचा ढ़हाया गया तब भी रहने का मौका मिला। उन्होंने कहा है कि देश में इस वक्त राम मय माहौल है और मोदी की लहर है। उन्होंने कहा कि 2024 में पीएम मोदी के विजय रथ को कोई रोक नहीं पाएगा। लेकिन इसके बावजूद भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।अयोध्या के बाद मथुरा विवाद को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि देश और दुनिया ने देखा है कि अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है। अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान देकर सबको चौंका दिया। कर्पूरी ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्री काल में ही सबके साथ सबका विकास का रास्ता चुना था। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई है। डिप्टी सीएम ने पौष पूर्णिमा और गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *