• Sat. Nov 1st, 2025

UP: डीजी जेल पी०सी० मीना ने बस्ती जेल में कैदियों की सुनी समस्याएँ…

बस्ती: दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को श्री पी०सी० मीना, महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, ने जिला कारागार, बस्ती का विस्तृत निरीक्षण किया।

मुख्य बिन्दु और निर्देश:

  • विधिक सहायता: महानिदेशक महोदय ने कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
  • बंदियों की समस्याएँ और स्वास्थ्य: अस्पताल वार्ड में सभी बंदियों से उनकी समस्याएँ पूछी गईं और दवा/इलाज की जानकारी ली गई।
  • समयपूर्व रिहाई: जेल मैनुअल/स्थायी नीति के अंतर्गत आने वाले मामलों में समयपूर्व रिहाई की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
  • शासकीय अधिवक्ता: अहाता सं०-05 में दो बंदियों द्वारा निजी खर्च पर वकील रखने में असमर्थता जताए जाने पर, उन्हें डी०एल०एस०ए० (DLSA) के माध्यम से शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
  • आधारभूत संरचना:
    • नए सी०सी०टी०वी० और नए विद्युत कक्ष को शीघ्रतम स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया।
    • नए पाकशाला (रसोई) का निरीक्षण किया गया और उसे शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया गया।
उपस्थिति: निरीक्षण के दौरान श्री शैलेन्द्र मैत्रेय, उप महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र, श्री शिव प्रताप मिश्र, जेल अधीक्षक, बस्ती, श्री राजीव कुमार मिश्र, जेलर, बस्ती, तथा कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *