• Tue. Jan 21st, 2025

UP : अमेठी में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

ByICN Desk

Feb 16, 2024
Report By :Anjani Kumar Mishra (UP)

अमेठी : जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र राजीव गांधी पॉलिटेक्निक मुसाफिरखाना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगवाने तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बैग इत्यादि को रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। बताते चले कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *