यूपी के गोंडा की डीएम नेहा शर्मा खेल मैदान में क्रिकेट मैच की बॉलिंग करती नजर आई डीएम ने सात दिवसीय सीनियर महिला स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ,कई जिलों की महिला खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा,यूपी क्रिकेट एसोसिएशन बैनर तले हो रहा क्रिकेट। खबर गोंडा से है गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा महिला खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं गोंडा जिले में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में सात दिवसीय सीनियर महिला स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है और यह क्रिकेट टूर्नामेंट महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद पहली बार गोंडा में कराया गया है जिसमें केवल पूरे प्रदेश की महिलाएं ही भाग ले सकेंगी। सात दिवसीय सीनियर महिला स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया।
वही मैच के उद्घाटन के दौरान गोंडा डीएम नेहा शर्मा बॉलिंग करती हुई भी नजर आई जहां उनकी बॉल पर सामने से बैटिंग कर रही महिला कोई रन नहीं बना सकी यह वीडियो भी डीएम का सामने आया है। दरअसल गोंडा जिले के अदम गोंडवी मैदान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में दीप नारायण पांडेय मेमोरियल सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।यह क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिन होगा और इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए प्रदेश के 10 जनपदों की महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने आई है जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध और मान्यता प्राप्त है। विजेता टीम को 31000 रुपए नगर ट्रॉफी तो वहीं उपविजेता टीम को 21000 नगद ट्रॉफी के साथ ही 7 दिवसीय सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले महिला खिलाड़ियों को भी अलग-अलग इनाम, प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर के सम्मानित किया जाएगा। 1 जनवरी 2024 को सात दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज द्वारा किया जाएगा। गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सात दिवसीय महिला क्रिकेट सीनियर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद गोंडा जिले में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में बड़े स्तर पर महिलाओं का क्रिकेट मैच कराया जा रहा है। और आने वाले दिनों में महिलाओं की भागीदारी क्रिकेट के मैदान में और तेजी से बढ़ेगी और जल्द से जल्द गोंडा की महिलाएं भी क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे और गोंडा की भी एक टीम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त करके जिले का नाम रोशन करेगी। गोंडा की भी रहने वाली एक महिला खिलाड़ी अंजू पूरे प्रदेश में खेल करके गोंडा का नाम रोशन कर रही है।